20 मई, 2025 Fact Recorder
IPL 2025: लखनऊ समेत 5 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, मुंबई और दिल्ली के बीच 21 मई को होगा ‘करो या मरो’ मुकाबला
आईपीएल 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। जहां तीन टीमें—गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स—प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स सहित पांच टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई हैं। अब चौथे स्थान के लिए सिर्फ दो टीमों के बीच जंग बची है—मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स।
21 मई: मुंबई बनाम दिल्ली – वर्चुअल नॉकआउट
मुंबई और दिल्ली के बीच 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मुकाबला प्लेऑफ की रेस का सबसे अहम मैच बन गया है। यह एक वर्चुअल नॉकआउट होगा—दिल्ली अगर हारी तो उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा। उसके लिए जीत ही एकमात्र विकल्प है। वहीं मुंबई की जीत उसे सीधे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है।
पॉइंट्स टेबल की स्थिति
अब तक की स्थिति कुछ इस तरह है:
गुजरात टाइटन्स – 12 मैच, 18 अंक (क्वालिफाई)
आरसीबी – 12 मैच, 17 अंक (क्वालिफाई)
पंजाब किंग्स – 12 मैच, 17 अंक (क्वालिफाई)
मुंबई इंडियंस – 12 मैच, 14 अंक
दिल्ली कैपिटल्स – 12 मैच, 13 अंक
बाकी 5 टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं
मुंबई का समीकरण
मुंबई अगर दिल्ली को हरा देती है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। आखिरी मुकाबले में अगर पंजाब से हार भी जाती है, तो भी दिल्ली उससे पीछे रह जाएगी, जिससे क्वालिफिकेशन पर असर नहीं पड़ेगा।
दिल्ली का समीकरण
दिल्ली को अपने दोनों बचे मुकाबले—21 मई को मुंबई और 24 मई को पंजाब—हर हाल में जीतने होंगे। एक भी हार उन्हें बाहर कर देगी। अगर वे दोनों मैच जीतते हैं तो उनके 17 अंक हो जाएंगे, जिससे उन्हें प्लेऑफ में जगह मिल सकती है।
अब तक बाहर होने वाली टीमें:
लखनऊ सुपर जाएंट्स
चेन्नई सुपर किंग्स
सनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स
अब सभी की निगाहें 21 मई को मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले इस निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं, जो तय करेगा कि प्लेऑफ की अंतिम सीट किसे मिलेगी।