भारत-पाकिस्तान युद्ध में 5 फाइटर जेट ढेर; राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा – “मैंने व्यापार की चेतावनी से युद्ध को रोका”

19 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

International Desk: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध पर ट्रंप का दावा – “मैंने व्यापार की धमकी देकर युद्ध रुकवाया”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने दावा किया है कि इस युद्ध के दौरान करीब 5 फाइटर जेट मार गिराए गए, हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि किस देश के विमान थे।

ट्रंप का दावा: व्यापार की धमकी से युद्ध रोका
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमने कई बड़े युद्ध रोके, जिनमें भारत और पाकिस्तान का युद्ध भी शामिल है। ये युद्ध तेजी से बढ़ रहा था, जेट विमान गिराए जा रहे थे। मुझे याद है करीब पांच विमान ढेर हुए। दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और युद्ध की दहलीज पर थे। लेकिन हमने व्यापारिक दबाव बनाया और चेतावनी दी कि अगर युद्ध नहीं रुका, तो अमेरिका व्यापारिक संबंध समाप्त कर देगा।”

ट्रंप बार-बार दोहरा रहे हैं युद्ध रोकने की बात
यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने ये दावा किया हो। इससे पहले भी वे कई बार कह चुके हैं कि भारत-पाक युद्ध को उन्होंने ही रोका था। हर बार वह इस बात पर जोर देते हैं कि व्यापार की धमकी ही उनकी सबसे बड़ी रणनीति थी।

भारत ने ट्रंप के दावे को सिरे से नकारा
भारत सरकार ने ट्रंप के इस बयान को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे देश की कोई मध्यस्थता नहीं हुई, और न ही भविष्य में होगी। भारत का कहना है कि युद्ध रोकने के लिए पाकिस्तान की तरफ से पहल की गई, जिसके बाद दोनों देशों के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) के बीच सीधी बातचीत हुई और संघर्ष विराम पर सहमति बनी।

पीएम मोदी ने ट्रंप से सीधे किया था संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन पर डोनाल्ड ट्रंप को स्पष्ट कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर पर मध्यस्थता नहीं हुई। साथ ही, उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील या व्यापार के संदर्भ में भी कोई बातचीत नहीं हुई थी, खासकर 22 अप्रैल के पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान।

पीएम मोदी ने यह भी दोहराया कि भारत ने कभी भी किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को स्वीकार नहीं किया है और पाकिस्तान की किसी भी उकसावे की कार्रवाई का जवाब सख्ती से दिया जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की निर्णायक कार्रवाई
6-7 मई की रात, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में स्थित 9 आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया गया, जिनमें कई शीर्ष आतंकी भी शामिल थे।

भारत ने यह स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई केवल आतंकियों को निशाना बनाकर की गई थी, आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने खिलाफ सैन्य हमला मानते हुए जवाबी कार्रवाई की और टकराव युद्ध के स्तर तक पहुंच गया।

युद्ध के नतीजे और पाकिस्तान की शिकस्त
पाकिस्तान की जवाबी सैन्य कार्रवाई में भारत ने कड़ा प्रत्युत्तर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और एयरबेस को नुकसान पहुंचाया और करीब 40 पाक सैनिक-अधिकारी मारे गए। अंततः पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए पीछे हटना पड़ा।

10 मई की शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता हुआ और स्थिति पर नियंत्रण पाया गया।