सितंबर से बदले 5 बड़े नियम, सीधा असर आपकी जेब पर 

 सितंबर से बदले 5 बड़े नियम, सीधा असर आपकी जेब पर 

01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: सितंबर की शुरुआत के साथ ही आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। इनमें गैस सिलेंडर की कीमत से लेकर बैंकिंग और टैक्स से जुड़े बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं 1 सितंबर से लागू हुए 5 बड़े बदलाव:

1. गैस सिलेंडर की कीमतें
सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 51 रुपये तक घटा दिए हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1,580 रुपये का मिलेगा, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2. रजिस्टर्ड पोस्ट सर्विस खत्म
डाक विभाग ने घरेलू रजिस्टर्ड डाक सेवा को खत्म कर दिया है। अब 1 सितंबर से देशभर में सभी रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट के जरिए ही भेजे जाएंगे।

3. एफडी पर स्पेशल ऑफर
इंडियन बैंक और IDBI बैंक की स्पेशल FD स्कीमें (444 दिन, 555 दिन और 700 दिन) में निवेश का आखिरी मौका 30 सितंबर तक है। इसके बाद यह ऑफर बंद हो जाएगा।

4. क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
SBI ने अपने चुनिंदा कार्ड्स पर गेमिंग प्लेटफॉर्म, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजेक्शंस पर रिवॉर्ड पॉइंट देना बंद कर दिया है। साथ ही, कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) वाले ग्राहक 16 सितंबर से ऑटोमैटिकली नए वेरिएंट में शिफ्ट हो जाएंगे, जिनके रिन्यूअल चार्ज 999 से 1,999 रुपये तक होंगे।

5. आईटीआर दाखिल करने की नई तारीख
आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। यानी टैक्सपेयर्स को अब 46 दिन का अतिरिक्त समय मिला है।