07 मई, 2025 Fact Recorder
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 46 लाख की ठगी, चंडीगढ़ साइबर सेल ने जयपुर से दबोचे दो आरोपी
चंडीगढ़: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को चंडीगढ़ साइबर सेल ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक फेसबुक ग्रुप के जरिए लोगों को निवेश का झांसा देकर 46 लाख रुपये की भारी रकम ऐंठी।
साइबर सेल के मुताबिक, आरोपियों ने एक फर्जी फेसबुक ग्रुप बनाया था, जहां वे ऑनलाइन ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमाने का दावा करते थे। ग्रुप में शामिल लोगों को पहले छोटे लाभ दिखाकर उनका भरोसा जीता गया और फिर बड़ी रकम निवेश करने को कहा गया।जैसे ही लोगों ने पैसे ट्रांसफर किए, आरोपी ग्रुप से गायब हो गए और किसी भी तरह का रिटर्न नहीं मिला। शिकायत मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तकनीकी जांच के आधार पर दोनों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ठगी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। साइबर सेल ने लोगों को आगाह किया है कि वे किसी भी ऑनलाइन निवेश योजना में पैसे लगाने से पहले उसकी सत्यता की अच्छी तरह जांच कर लें।