42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट: पंजाब पुलिस जालंधर ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 5-0 से हराया, आर्मी इलेवन ने CRPF दिल्ली को 2-1 से मात

42nd Indian

24 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट: पंजाब पुलिस और आर्मी इलेवन ने धमाकेदार शुरुआत की

स्थानीय ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में शुरू हुए 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का आगाज़ रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। पहले ही दिन पंजाब पुलिस जालंधर ने पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली को 5-0 के एकतरफा अंतर से हराकर तीन महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किए। पंजाब पुलिस टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक के माध्यम से हैट्रिक लगाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उनके साथ मंदीप सिंह और आकाशदीप सिंह ने भी फील्ड गोल कर टीम की बढ़त को मजबूत किया। पूरे मैच में पंजाब पुलिस की रणनीति और खिलाड़ियों का समन्वय देखने लायक रहा।

दूसरे मुकाबले में आर्मी इलेवन ने कड़े संघर्ष के बाद सीआरपीएफ दिल्ली को 2-1 से हराया। मैच की शुरुआत में सीआरपीएफ के शमशेर ने गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन आर्मी के दरयाचिल यादव और आतिश डोडरी ने शानदार वापसी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल ने किया, जिसमें टीमों से परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष और हॉकी पंजाब के अध्यक्ष नितन कोहली, इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक यशपाल कांत और अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग जिम्नास्टिक प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

उद्घाटन दिवस पर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, ओलंपियन हरप्रीत सिंह मंडेर, लखविंदर पाल सिंह खैरा, और ओलंपियन मनदीप सिंह की पत्नी उदिता सहित कई गणमान्य व्यक्ति और खेलप्रेमी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के पहले दिन पंजाब पुलिस और आर्मी इलेवन की जीत ने दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा की और आगामी मुकाबलों को लेकर रोमांच बढ़ा दिया।