01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: अफगानिस्तान में भूकंप से 250 मौतें, SCO समिट में मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात
पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में रविवार देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। पाकिस्तान सीमा के पास आए इस भूकंप में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। झटके भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। बीते एक महीने में अफगानिस्तान में यह पांचवां भूकंप है।
उधर, चीन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट जारी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए। आज मोदी और पुतिन के बीच अलग से द्विपक्षीय बैठक भी होगी। माना जा रहा है कि इस वार्ता पर अमेरिका की खास नजर रहेगी, क्योंकि उसने भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर 25% पेनाल्टी टैरिफ लगाया है।













