दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली बम की धमकी से हड़कंप, अलर्ट पर पुलिस और फायर ब्रिगेड”

18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: दिल्ली में शुक्रवार सुबह एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई जब राष्ट्रीय राजधानी के 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें से पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को तड़के 4:55 बजे ईमेल के माध्यम से बम की धमकी दी गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और पूरे स्कूल परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी गई। छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति तलाशी पूरी होने के बाद ही दी जा रही है। इसी तरह रोहिणी सेक्टर तीन में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी धमकी मिली है।

बीते तीन दिनों में दिल्ली के विभिन्न हिस्सों के दस स्कूलों और एक कॉलेज को इस प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे राजधानी में दहशत का माहौल है। बुधवार को दिल्ली के पांच निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद स्कूल खाली कराए गए थे। हालांकि बाद की जांच में किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और पुलिस ने सभी धमकियों को झूठा करार दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को सुबह 5:26 बजे, वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल को 6:30 बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल स्कूल को 8:12 बजे और रिचमंड ग्लोबल स्कूल को 8:11 बजे धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। इससे पहले लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को भी इसी तरह का ईमेल मिला था। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को भेजे ईमेल में बताया कि धमकी के चलते और पुलिस की सलाह पर स्कूल को बंद रखा गया है। सेंट थॉमस स्कूल को 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार धमकी दी गई है।

इस तरह, बीते तीन दिनों में दिल्ली के नौ स्कूलों को कुल दस बार धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पुलिस की जांच और सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद लगातार मिल रही इन धमकियों से अभिभावकों और छात्रों के बीच चिंता और डर का माहौल बना हुआ है। जांच एजेंसियां सभी ईमेल की सत्यता और स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच में जुटी हैं।