होशियारपुर, 16 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की अगुवाई और डेयरी विकास विभाग, पंजाब के निदेशक कुलदीप सिंह जस्सोवाल के दिशा-निर्देशों अनुसार, पंजाब डेयरी विकास बोर्ड द्वारा 2 हफ्तों का डेयरी प्रशिक्षण कोर्स 21 जुलाई 2025 से डेयरी प्रशिक्षण केंद्र, फगवाड़ा में शुरू किया जा रहा है।
जिला होशियारपुर से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार युवक और युवतियां, जो डेयरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, वे इस प्रशिक्षण के लिए 18 जुलाई तक डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास कार्यालय, होशियारपुर, मिनी सचिवालय की चौथी मंजिल, कमरा नंबर 439 में आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर डेयरी विकास हरवंत सिंह ने बताया कि जिले से संबंधित इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम पांचवीं पास होनी चाहिए और आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। केवल ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित लोग ही प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार कार्यदिवसों में फोन नंबर 01882-220025 या 9872277136 पर संपर्क कर सकते हैं।