05 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा वैभव सूर्यवंशी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खूब चमक रहे हैं। 14 साल की उम्र में ही उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसने टीम इंडिया के भविष्य को लेकर उत्साह और उम्मीदें दोनों बढ़ा दी हैं। हालांकि घरेलू टी20 टूर्नामेंट में उनके लिए अब सिर्फ दो ही मैच बाकी हैं—और इनके बाद वे भारत की नीली जर्सी में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नजर आएंगे।
सिर्फ 2 मैच, फिर इंटरनेशनल मंच
बिहार की टीम इस समय निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है और लगातार 5 हार के साथ ग्रुप से बाहर हो चुकी है। लेकिन वैभव सूर्यवंशी के लिए बचे हुए दो मैच—
6 दिसंबर: बिहार vs हैदराबाद
8 दिसंबर: बिहार vs उत्तर प्रदेश
—बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन मुकाबलों के बाद वैभव सीधा अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।
एशिया कप में वैभव पर निगाहें
12 दिसंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में वैभव भारत की ओर से धाक जमाते नजर आएंगे। टीम इंडिया का शेड्यूल—
12 दिसंबर – UAE बनाम भारत
14 दिसंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
21 दिसंबर – भारत बनाम मलेशिया
इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हमेशा की तरह रोमांच भर देगी, और वैभव का प्रदर्शन इस मुकाबले में खास ध्यान खींचेगा।
सैयद मुश्ताक अली में वैभव की धमाकेदार फॉर्म
टूर्नामेंट की शुरुआत भले ही धीमी रही—पहले तीन मैचों में सिर्फ 32 रन—लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोककर जोरदार वापसी की। इसके बाद गोवा के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में 46 रन की आतिशी पारी खेलकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह बड़े मंच के लिए तैयार हैं।













