फाजिल्का, 13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: हर घर तिरंगा अभियान के तहत 19 बटालियन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और स्थानीय निवासियों में जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया।
रैली की शुरुआत 19 बटालियन के कमांडेंट श्री सुनील सोइबम ने बीओपी मुहारसोना से की और स्वयं रैली का नेतृत्व किया। उनके साथ 05 गजेटेड अफसर, 25 सब-ऑफिसर और 90 अन्य जवान (जिनमें महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं) मौजूद रहे। इसके साथ ही बीओपी जी.जी.1 से श्री जी.के. शाह, द्वितीय-इन-कमांड के नेतृत्व में एक अन्य टीम को रवाना किया गया, जो गांव मौजम में पहली टीम से जुड़ गई। दोनों टीमों ने मिलकर क्षेत्र के 25 गांवों का दौरा किया।
रैली में बीएसएफ जवानों के अलावा नजदीकी गांवों के 55 युवाओं और बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे अभियान को और मजबूती मिली। मौके पर संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री सुनील सोइबम ने देश की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ की भूमिका, जिम्मेदारियों और बलिदानों के बारे में प्रेरणादायक विचार साझा किए। उन्होंने एकता, आपसी सम्मान और साझा जिम्मेदारी के महत्व पर जोर देते हुए देश की संप्रभुता और अखंडता के प्रति अटूट रहने की अपील की।
रैली के दौरान प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया और “भारत माता की जय” के नारे बीएसएफ जवानों और स्थानीय लोगों ने मिलकर लगाए। स्थानीय निवासियों ने भी पूरे उत्साह के साथ रैली में शामिल प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर कमांडेंट ने गांव मौजम में आयोजित ग्राम समन्वय बैठक में सरपंच और आसपास के गांवों के निवासियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर उनके समाधान का आश्वासन दिया।
यह साइकिल रैली न केवल हर घर तिरंगा अभियान का उत्सव थी, बल्कि बीएसएफ और सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों के बीच विश्वास, सहयोग और भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुई।