दफ्तर जिला लोक संपर्क अधिकारी, फाजिल्का
फाजिल्का, 12मई, 2025 Fact Recorder
फाजिल्का जिले में किसानों को गेहूं बेचने के बदले 1706 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है। सरकार द्वारा खरीदी गई गेहूं की यह राशि किसानों के खातों में जमा की गई है। यह जानकारी जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर वंदना कंबोज ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 7,62,786 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 1448 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है जबकि पिछले एक दिन में 19,337 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग की गई है।
पंगरेन ने सबसे अधिक 2,07,095 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है और मार्कफेड ने 1,91,157 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। पन्सप द्वारा 1,87,910 मीट्रिक टन, पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा 1,25,015 मीट्रिक टन और निजी व्यापारियों द्वारा 51,609 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।