मैच के दौरान पोल गिरने से 16 वर्षीय खिलाड़ी की मौ/त”

मैच के दौरान पोल गिरने से 16 वर्षीय खिलाड़ी की मौ/त”

28 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रोहतक के लाखनमाजरा पहुंचकर 16 वर्षीय राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। हार्दिक की एक दिन पहले अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल पोल टूटकर गिरने से मौ/त हो गई थी। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि हरियाणा की जर्जर खेल संरचनाओं और सरकारी लापरवाही का परिणाम है, क्योंकि ग्रामीणों की शिकायतें और जारी फंडों के बावजूद न तो पोल बदला गया और न ही मरम्मत हुई। उन्होंने इसे चूक नहीं, बल्कि अपराध बताते हुए हरियाणा सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की आवश्यकता जताई। मान ने बहादुरगढ़ में कुछ समय पहले पोल गिरने से 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन कुमार की हुई मौ/त का भी उल्लेख करते हुए कहा कि लगातार दो खिलाड़ियों की मौ/त ढही खेल व्यवस्था का सबूत है। उन्होंने खेल मंत्रालय से देशभर के खेल मैदानों की स्थिति की तत्काल समीक्षा की माँग की ताकि आगे कोई खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान मौत का शिकार न बने। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में 1194 करोड़ रुपये की लागत से 3100 से अधिक आधुनिक स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है, खेल बजट 1000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया गया है और खेलो इंडिया (खेड़ा वतन पंजाब दीयां) जैसे आयोजनों ने लाखों युवाओं को अवसर दिए हैं। उनके साथ AAP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे और दोनों नेताओं ने हरियाणा सरकार पर खेल व्यवस्थाओं की विफलता को लेकर तीखे सवाल उठाए।