धान/बासमती की सीधी बुवाई करने पर मिलेगा 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन – मुख्य कृषि अधिकारी

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब
श्री मुक्तसर साहिब,12मई, 2025 Fact Recorder

पंजाब सरकार द्वारा भूमिगत जल को बचाने के उद्देश्य से राज्य में धान और बासमती की सीधी बुवाई तकनीक को बड़े स्तर पर लागू किया जा रहा है। इस संबंध में सरकार ने सीधी बुवाई करने वाले किसानों को 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री करतारजीत सिंह गिल, मुख्य कृषि अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि किसान धान/बासमती की सीधी बुवाई का विवरण पंजाब सरकार के पोर्टल https://agrimachinerypb.com/home/DSR पर 10 मई 2025 से 30 जून 2025 तक अपलोड कर सकते हैं ताकि उन्हें प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो।

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर विवरण दर्ज कराना अनिवार्य है। किसान द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद ही कृषि अधिकारी और राजस्व विभाग द्वारा संबंधित खेत का दौरा कर सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के पश्चात ही पंजाब सरकार द्वारा किसानों के खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

पंजीकरण के समय किसान के पास आधार कार्ड, खेवट नंबर, खसरा नंबर और सीधी बुवाई के अधीन क्षेत्रफल की जानकारी (कनाल/मरला में) होना जरूरी है।
अंत में उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पोर्टल पर केवल वही किसान जानकारी दें जो वास्तव में धान या बासमती की सीधी बुवाई कर रहे हैं।