105 meter long six of salt dainik bhaskar moments | सॉल्ट का 105 मीटर लंबा सिक्स: लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा; बटलर ने पहले ओवर में सॉल्ट का कैच छोड़ा

बेंगलुरु15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार को IPL-18 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली हार मिली। गुजरात टाइटंस (GT) ने RCB को 8 विकेट से हरा दिया। गुजरात के मोहम्मद सिराज के शानदार स्पेल के दम पर बेंगलुरु 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी।

जवाब में जोस बटलर की फिफ्टी की बदौलत GT ने 2 विकेट खोकर 170 रन बनाए और 13 बॉल रहते जीत हासिल कर ली।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। बटलर ने पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट का कैच छोड़ा। सॉल्ट ने 105 मीटर लंबा सिक्स लगाया। लियम लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा। बटलर से उनकी स्टंपिंग मिस हुई।

पढ़िए RCB Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. बटलर से फिल सॉल्ट का कैच छूटा

फिल सॉल्ट का एक रन पर कैच जोस बटलर ने छोड़ा।

फिल सॉल्ट का एक रन पर कैच जोस बटलर ने छोड़ा।

मैच के पहले ओवर में फिल सॉल्ट को जीवनदान मिला। मोहम्मद सिराज की 5वीं बॉल पर विकेटकीपर जोस बटलर से सॉल्ट का कैच ड्रॉप हो गया। सॉल्ट ने शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी थी जिसे सॉल्ट ने आगे निकलकर खेला। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के पास पहुंची लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया।

2. सॉल्ट का 105 मीटर सिक्स, स्टेडियम छत से टकराया

फिल सॉल्ट 14 रन बनाकर आउट हुए।

फिल सॉल्ट 14 रन बनाकर आउट हुए।

पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर फिल सॉल्ट ने 105 मीटर लंबा सिक्स लगाया। मोहम्मद सिराज की बाउंसर बॉल पर सॉल्ट ने शॉट खेला और बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से ग्राउंड के छत से टकराई।

सॉल्ट का छक्का स्टेडियम की छत पर जा लगा।

सॉल्ट का छक्का स्टेडियम की छत पर जा लगा।

इसी ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद सिराज ने फिल सॉल्ट को उनकी पारी का दूसरा जीवनदान दिया था। बैक लेंथ बॉल को सॉल्ट ने डिफेंस किया। नॉन स्ट्राइक एंड पर कप्तान रजत पाटीदार रन लेने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच सिराज ने बॉल उठाकर थ्रो किया लेकिन डायरेक्ट हिट नहीं कर सके। हालांकि सिराज ने चौथी बॉल सॉल्ट को 14 रन पर पवेलियन भेज दिया।

सॉल्ट को पारी में 2 जीवनदान मिला।

सॉल्ट को पारी में 2 जीवनदान मिला।

3. लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा

शॉट खेलते समय लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूट गया।

शॉट खेलते समय लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूट गया।

9वें ओवर में लियम लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूट गया। ईशांत शर्मा के ओवर की पहली बैक ऑफ लेंथ बॉल को पुल करने की कोशिश में लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा और विकेटकीपर जोस बटलर के पास जा गिरा।

4. तेवतिया से लिविंगस्टन का कैच ड्रॉप

राहुल तेवतिया का जब कैच छूटा तब वे 9 रन पर बैटिंग कर रहे थे।

राहुल तेवतिया का जब कैच छूटा तब वे 9 रन पर बैटिंग कर रहे थे।

11वें ओवर में लियम लिविंगस्टन को पहला जीवनदान मिला। साई किशोर के ओवर की चौथी बॉल पर लिविंगस्टन ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर खड़े राहुल तेवतिया के पास बॉल गई और उन्होंने आसान-सा कैच छोड़ दिया।

5. लिविंगस्टन को दूसरा जीवनदान, बटलर स्टंपिंग चूके

लियम लिविंगस्टन को दूसरा जीवनदान 21 रन पर मिला।

लियम लिविंगस्टन को दूसरा जीवनदान 21 रन पर मिला।

14वें ओवर में लियम लिविंगस्टन को दूसरा जीवनदान मिला। राशिद खान के ओवर की दूसरी बॉल पर जोस बटलर स्टंपिंग करने से चूक गए।

फैक्ट्स:

  • मोहम्‍मद सिराज ने चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट के आंकड़े के साथ अपना बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल किया।
  • गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया। यह विकेट के बाकी रहने के हिसाब से उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 2023 में जयपुर में राजस्थान के खिलाफ टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। GT और RCB के बीच अब तक खेले गए सभी 6 मैचों में से हर बार चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों ने 3-3 बार जीत दर्ज की है।

खबरें और भी हैं…