मिशन शक्ति के तहत मंडी में 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान शुरू

10-day special awareness campaign started in Mandi under Mission Shakti

ऑनलाइन वर्चुअल सत्र में योजनाओं की जानकारी, वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन की भूमिका पर जोर

मंडी,02 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk:  महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत 2 से 12 सितम्बर तक 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। अभियान के तहत मंगलवार को एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल जागरूकता सत्र का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल की अध्यक्षता में किया गया। इसमें पर्यवेक्षकों सहित वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन और चाइल्ड हेल्पलाइन का पूरा स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल हुआ। प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के बावजूद यह कार्यशाला वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। इससे न केवल जागरूकता अभियान की निरंतरता बनी रही, बल्कि प्रतिभागियों की व्यापक और सक्रिय भागीदारी भी दर्ज की गई।

सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। जेंडर स्पेशलिस्ट सुनील कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी अदालत, शक्ति सदन, सखी निवास (कामकाजी महिला छात्रावास), पालना (क्रेच सुविधा) और जिला स्तर पर स्थापित डीएचईडब्ल्यू केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

जिला विस्तार अधिकारी जितेंद्र वर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल पर आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान संबंधी उपयोगी जानकारी साझा की। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रीता ठाकुर ने वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली व सेवाओं के बारे में बताया। वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक अच्छर सिंह परमार ने बच्चों से जुड़े अपराधों की रोकथाम और हेल्पलाइन सेवाओं की उपयोगिता पर चर्चा की।