Hindi English Punjabi

हलके के गांवों के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी : हरदीप सिंह मंत्री मुंडियां

लुधियाना / साहनेवाल, 4 दिसम्बर : विधानसभा हलका साहनेवाल के विधायक व पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां द्वारा आज मेहरबान में गांव की पंचायतों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की अगुवाई में गांवों के विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवारों को विधानसभा के उपचुनाव में भारी जीत दर्ज करवाकर दिखा दिया है कि लोग ‘आप’ सरकार से खुश हैं। हलका साहनेवाल के अधीन आते सभी गांवों में आने वाले दिनों में नई चुनी हुई पंचायतों को दिल खोलकर ग्रांट दी जाएगी ताकि किसी भी गांव में कोई भी विकास कार्य अधूरा न रह जाए।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार लोगों की भलाई के लिए पिछले 3 सालों से काम करती आ रही है और आगे भी ऐसे ही लोगों को सुविधाएं देती रहेगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां को गांव के सरपंचों, पंचों और आम आदमी पार्टी के वॉलंटियरों द्वारा सम्मानित किया गया।