सैम अल्टमैन का दावा है कि एआई कंपनियों में 50 प्रतिशत कोडिंग कर रहा है, छात्रों को यह महत्वपूर्ण सलाह दी – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

उन्होंने एआई टूल्स को सीखने को उतना ही महत्वपूर्ण बताया जितना कि पहले कोडिंग सीखना जरूरी माना जाता था। ऑल्टमैन ने कहा, “जब मैं स्कूल में था, तब कोडिंग सीखना सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी स्किल थी। लेकिन अब, सबसे जरूरी बात यह है कि लोग एआई टूल्स का इस्तेमाल करना सीखें।”


सैम अल्टमैन का दावा है कि एआई कंपनियों में 50 प्रतिशत कोडिंग कर रहा है, छात्रों को यह महत्वपूर्ण सलाह दी

सैम अल्टमैन
– फोटो : अमर उजाला



लोडर



विस्तार


यदि आप भी कंप्यूटर साइंस में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं और कोडिंग आपका शौक है तो आपके लिए बड़ी खबर है। ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने छात्रों को भविष्य की तकनीक-प्रेरित दुनिया के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो छात्र अपने करियर को सुरक्षित रखना चाहते हैं, उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स का इस्तेमाल सीखना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो