शाहरुख खान के सुझाव पर आंद्रे रसेल ने IPL से लिया संन्यास, KKR के बने ‘पावर कोच’

शाहरुख खान के सुझाव पर आंद्रे रसेल ने IPL से लिया संन्यास, KKR के बने ‘पावर कोच’

06 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने बड़ा खुलासा किया है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शाहरुख खान के सुझाव पर आईपीएल से संन्यास लेकर कोचिंग की भूमिका स्वीकार की। केकेआर ने इस बार ऑक्शन में बड़ा पर्स लेकर उतरने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें रसेल भी शामिल थे। रसेल को रिलीज करने का बड़ा कारण उनकी उम्र और 18 करोड़ की सैलरी रही, जो टीम के पर्स पर भारी पड़ती। रसेल के लिए यह फैसला भावनात्मक था और वे कई रातों तक इसे लेकर परेशान रहे, क्योंकि 2014 से वे केकेआर के साथ गहरा रिश्ता निभाते आए थे। जब वेंकी मैसूर ने यह बात शाहरुख खान को बताई तो शाहरुख ने तुरंत सुझाव दिया कि रसेल को कोचिंग ऑफर दिया जाए, ताकि वे टीम के साथ जुड़े रहें और करियर के अगले चरण में आसानी से कदम रख सकें। इसके बाद रसेल ने आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी और KKR के ‘पावर कोच’ की भूमिका का हिस्सा बन गए। हालांकि वे दुनिया की बाकी टी20 लीग्स में खेलते रहेंगे।