नए वक्फ कानून को लेकर देशभर में घमासान बढ़ता ही जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपनी चरम पर है। कारण है कि विपक्ष हो या कई अन्य मुस्लिम लीग नए वक्फ कानून का पुरजोर विरोध कर रहे है। इसी बीच अब भाजपा ने इस कानून का विरोध करने पर कांग्रेस और राहुल गांधी से तीखे सवाल किए है। बुधवार को भाजपा ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वह संशोधित वक्फ अधिनियम से असहज हैं, जिसमें गरीब और पिछड़े मुसलमानों के साथ-साथ महिलाओं को भी आवाज दी गई है।
बता दें कि बीते दिनों लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संशोधन पर हस्ताक्षर कर दिया, जिसके बाद ये कानून बना और मंगलवार को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर वक्फ कानून को लागू कर दिया है। इसको लेकर देशभर में विरोध तेज हो गया है।
राहुल पर भाजपा का पलटवार
नए वक्फ कानून पर राहुल के असंवैधानिक वाले टिप्पणी पर भाजपा नेता भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल ने इस पर बहस के दौरान कुछ नहीं कहा और अब उनका रुख स्पष्ट नहीं है। साथ ही प्रसाद ने राहुल गांधी से तीन सवाल पूछे कि क्या यह सही है कि वक्फ संपत्तियों पर गरीबों और महिलाओं के लिए अस्पताल, स्कूल या अनाथालय खोले गए हैं? क्या गांधी को पसमांदा मुसलमानों के विकास को लेकर कोई परेशानी है?
ये भी पढ़ें:- MEA: जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर हुई अहम बातचीत, जल्द पूरा हो सकता है भारत-अमेरिका व्यापार समझौता
राहुल ने वक्फ कानून को लेकर की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि इससे पहले, राहुल गांधी ने कहा था कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान विरोधी है और यह धर्म की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने भाजपा और संघ पर अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करने की चेतावनी दी। साथ ही गांधी ने यह भी कहा कि एक आर्थिक तूफान आने वाला है और प्रधानमंत्री मोदी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के आगे झुकने का आरोप लगाया।
भाजपा ने दिया राहुल टैरिफ वाले सवाल का जवाब
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके टैरिफ वाले आरोप का भी जवाब दिया। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार किसी भी दबाव में नहीं झुकती है और इस मामले में बातचीत जारी है। साथ ही प्रसाद ने राहुल गांधी पर ओबीसी सशक्तिकरण के मुद्दे पर दोहरे मापदंड और पाखंड का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान ओबीसी समुदाय के लिए बहुत कम काम किया, जबकि भाजपा ने कई ओबीसी नेताओं को मुख्यमंत्री, मंत्री और संगठन में वरिष्ठ पद दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- India-UK: निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर की मुलाकात, भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर दिया जोर
प्रसाद ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
प्रसाद ने कांग्रेस पर सरदार पटेल की विरासत को छीनने का आरोप भी लगाया और कहा कि यदि उस समय गांधी परिवार का कोई सदस्य प्रधानमंत्री होता, तो पटेल को भारत रत्न नहीं मिलता। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने दलितों और आदिवासियों को राष्ट्रपति बनाया और कई गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया।