Hindi English Punjabi

दहेज हत्या मामले में वांछित पति को सीआईए पुलिस ने पकड़ा, मां व बहन को पहले ही किया जा चुका गिरफ्तार

लुधियाना में सीआईए -2 की पुलिस ने दहेज हत्या मामले में फ़रार चल रहे एक आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जोधेवाल इलाके में जीएमटी कॉलोनी के रहने वाले जतिंदर सिंह 32 के रूप में है। आरोपी अपनी पत्नी की दहेज हत्या मामले में फरार चल रहा था। आरोपी को आज सीआईए में तैनात सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह, एएसआई सेठी कुमार ने सूचना के बाद कमिश्नरेट से काबू कर लिया।
जोधेवाल में पुलिस ने आरोपी जतिंदर सिंह समेत उसकी मां सुनीता और बहन डिंपल के खिलाफ 12 सितंबर 2024 को दहेज के लिए प्रताड़ित व हत्या करने की धारा 304 – बी, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था ।
मृतक महिला प्रियंका उर्फ पिंकी की जितेंद्र सिंह के साथ शादी हुई थी । महिला की डेड बॉडी उसके ससुराल घर से शक्की हालातों में पाई गई थी। मृतक महिला की मां ने आरोपियों के खिलाफ दहेज के लिए उसकी बेटी मारने के आरोप लगाए थे। जिस पर
अगली कार्रवाई में आरोपी को थाना जोधपुर के हवाले कर दिया गया है। यहां जानकारी में बता दें कि थाना पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाते
तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी सांस सुनीता और ननद डिंपल को हिरासत में ले लिया था । आरोपी 12 सितंबर से चल रहा था फरार : सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया आरोपी जतिंदर सिंह घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी ने माननीय डिस्टिक कोर्ट और मानयोग हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील लगाई थी। लेकिन दोनों ही मानयोग कोर्ट में आरोपी की अपील मिस हो गई। आरोपी पुलिस से बचने के लिए छिप रहा था। जिसे इनफॉरमेशन के बाद पुलिस द्वारा काबू किया गया।