Hindi English Punjabi

लुधियाना में देर रात फायरिंग, सीआईए पुलिस और किडनैपर में चली गोलियां, जांघ में लगने से आरोपी घायल, पुलिस ने हिरासत में लिया

» आरोपी ने शाहकोट में किया था युवक का अपहरण, मुख्य दोषी के रूप में लुधियाना पुलिस को मिली थी सूचना, पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया
लुधियाना में बीती रात सीआईए स्टाफ पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जमालपुर इलाके में साइकिल वैली के पास पुलिस की टीमें देर रात आरोपी को पकड़ने के घूम रही थी। आरोपी बिना नंबरी सिल्वर बाइक पर सवार था। जिसे पुलिस की टीम ने रूकने का इशारा किया लेकिन आरोपी ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी। आरोपी ने पुलिस पर 4 से 5 फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आरोपी पर फायरिंग की गई। पुलिस की एक गोली आरोपी की जांघ में लगी। जिसके बाद आरोपी बाइक से गिर गया। और पुलिस ने हिरासत में लेकर तुरंत अस्पताल भर्ती कराया। आरोपी की पहचान कुमकलां में गांव हैदर नगर के रहने वाले गुलाब सिंह (30) के रूप में है जो अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मौके से पुलिस ने घटनास्थल से एक 32 बोर पिस्टल, मैगजीन व सिल्वर स्प्लेंडर प्लस बिना नंबरी बरामद किया है।

आरोपी ने शाहकोट में किया था युवक का अपहरण, पहले लुधियाना में 4 और एक शाहकोट में मामला : सीपी लुधियाना आईपीएस कुलदीप सिंह
चहल और डीसीपी इन्वेस्टिगेशन आईपीएस शुभम अग्रवाल ने बताया कि 30 नवंबर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जालंधर के शाहकोट में जगजीत सिंह नाम के व्यक्ति को किडनैप किया गया था। इस संबंध में शाहकोट पुलिस ने किडनैपिंग, आर्म्स एक्ट की धाराओं सहित मामला दर्ज किया था। उक्त मामले में आरोपियों की तलाश जारी थी। लुधियाना पुलिस को मुख्य दोषी गुलाब सिंह के होने संबंधित जानकारी मिली। जिस पर देर रात एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार की सीआईए एक और दो की पुलिस पार्टी जमालपुर इलाके में तैनात थी। आरोपी गांव धनांसू और बुढेवाल की साइड घूम रहा था। जब एएसआई हरजाप सिंह की पुलिस पार्टी धनांसू 100 फुटा रोड़ के रास्ते गांव साहिबान की तरफ आ रही थी । एक बाइक सवार युवक 100 फुटा रोड़ पर चढ़ने लगा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपी ने अपना बाइक फैंकी और डब से पिस्तौल निकालकर पुलिस पर गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक हवाई फायर और दूसरी आरोपी के लात में मारी। जिससे जांघ पर गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपी की पहचान गुलाब सिंह के रूप में सामने आई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया। आरोपी के खिलाफ पहले मामले : सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया आरोपी के खिलाफ पहले 4 से 5 मामले हैं। जिनमें लुधियाना में चोरी, छीना-झपटी व दो एक्साइज एक्ट और पांचवां शाहकोट में आर्म्स एक्ट व किडनैपिंग के तहत है। उक्त मामले में आरोपी वांछित था। शाहकोट में युवक का अपहरण कर फरार था। शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने आरोपी को पकड़ने के लिए इलाके में गश्त पर थी। आरोपी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। स्वस्थ्य होने के बाद न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा।