यूपीआई सर्वर नीचे फिर से हजारों फोनप, Google पे उपयोगकर्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

DownDetector के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर तक करीब 1,168 शिकायतें यूपीआई सर्विस को लेकर दर्ज की गईं। इनमें से Google Pay पर 96 और Paytm पर 23 यूज़र्स ने दिक्कतों की सूचना दी। यूपीआई की तरफ से अभी तक इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन बीते कुछ दिनों में यह लगातार कई बार ठप हो चुका है।


UPI सर्वर फिर से हजारों PhonePe, Google वेतन उपयोगकर्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

है मैं
– फोटो : Adobe Stock


लोडर

ट्रेंडिंग वीडियो



विस्तार


UPI down: शनिवार सुबह भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) एक बार फिर से डाउन है। यूपीआई में आई इस दिक्कत की वजह से लाखों यूजर्स डिजिटल पेमेंट्स नहीं कर पा रहे हैं। इस अचानक आई खराबी ने PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे लोकप्रिय एप्स के जरिए लेन-देन करने वाले लोगों और व्यापारियों दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो