Hindi English Punjabi

यूनिवर्सल प्रेस क्लब की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया गया

लुधियाना: यूनिवर्सल प्रेस क्लब की तरफ से मीटिंग का आजोयन क्लब के अध्यक्ष डॉ डी पी खोसला की अधीक्षता में किया गया! जिसमे सभी फाउंडर सदस्य एवं जिला लुधियाना क्लब की टीम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,

इस अवसर पर मीटिंग की अध्य्क्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष डा.डी. पी. खोसला जी ने बताया की सभी सदस्यों ने आजतक बड़ी मेहनत, लगन ओर ईमानदारी से क्लब के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, डॉ खोसला जी ने कहा प्रेस का मुख्य उद्देश्य मीडिया के सभी पत्रकारों फटॉग्रफर्स अन्य फील्ड में काम करने वाले सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है इसीलिए पत्रकारों के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया गया है सीनियर उपाध्यक्ष

श्री संदीप तिवारी जी ने कहा की क्लब के लिए हमे अब अधिक लोगो को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए, तथा इस क्लब में हमें मजबूत लोगों को जोड़ना है ना कि मजबूर को सदस्यता शुल्क एक बार लिया जाए जिस पर अध्यक्ष महोदय ने अपनी सहमति जताई, और कहा की वार्षिक2025-2026 की रजिस्ट्रेशन मेंबरशिप मात्र 200 रुपये लिया जाएगा, मेंबरशिप अभियान दिनांक 31 मार्च 2025 तक की जाएगी इस अभियान में पत्रकार, फोटोग्राफर, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी लोग अपनी सदस्यता करवा सकते हैं।क्लब के सभी फाउंडर सदस्यों ने अध्यक्ष जी के सामने अपने अपने विचार रखें और आने वाले नए वर्ष पर प्रेस क्लब की गतिविधियां को और तेज करने को कहा, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। प्रेस क्लब का 1 वर्ष पूरा होने पर 1 जनवरी 2025 को एक होटल में विशेष पार्टी रखी गई है। जिसमें यूनिवर्सल प्रेस क्लब के सभी फाउंडर सदस्य और जिला सदस्य शामिल होंगे।

इस मौके पर श्री प्रमोद राय, श्री संदीप तिवारी, श्री कमल अग्रवाल, श्री वी. के राय, रोहन खोसला, मैडम संदीप शर्मा, श्री सुदर्शन खन्ना, श्री सुरजीत गिल, श्री विकास मल्होत्रा, श्री रिंकू कुमार जी, श्री संदीप शर्मा जिला अध्यक्ष, श्री वरिंदर कुंद्रा, श्री दिनेश गुप्ता, श्री अंकुश जैन, श्री सचिन बहल, स: दर्शन सिंह सप्ल, बलजीत सिंह, दीपक भट्टी, श्री शंकर चौधरी, रंजीत भारद्वाज, मैडम कुलविंदर कौर, बॉबी कुमार सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे!

* मीटिंग के अंत में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया यूनिवर्सल प्रेस क्लब जिला लुधियाना में शीघ्र ही नये पदाधिकारी की नियुक्तियां की जाएगी ! क्लब के अध्यक्ष श्री डी पी खोसला ने पत्रकार बन्धुओं ( भाईचारे ) से अपील की है कि क्लब में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सम्पर्क करें!