Hindi English Punjabi

मुस्तफाबाद बिल्डिंग में 11 लोगों की जान बच गई थी, कुछ घंटे पहले प्राप्त होने वाले संकेत को पूरा किया जा सकता था – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

3

लोडर


पिछले कई दिनों से हाजी तहसीन के मकान की ग्राउंड फ्लोर पर काम चल रहा था। दरअसल तहसीन वहां मीट की दुकान तैयार करवा रहे थे। इसके लिए कागजी कार्रवाई भी हो चुकी थी। दुकान को बड़ा करने के चक्कर में हाजी तहसीन ने बीच के पार्टीशन को निकाल दिया था। शुक्रवार को भी वहां काम हुआ।




ट्रेंडिंग वीडियो

मुस्तफाबाद बिल्डिंग में 11 लोगों की जान बच गई थी, जो कुछ घंटे पहले दुर्घटना की पूरी समयरेखा प्राप्त कर सकता था

2 7 का

दयालपुर में गिरी चार मंजिला इमारत
– फोटो : अमर उजाला


मन का वहम मानकर लोगों ने नजरअंदाज

स्थानीय लोगों का दावा है कि रात करीब 11 बजे अचानक मकान को एक झटका लगा था। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को लगा कि शायद भूकंप का झटका है, लेकिन इसे मन का वहम मानकर लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। इसके चंद ही घंटे बाद पूरी की पूरी इमारत जमींदोज हो गई। लोगों का कहना था कि इस पर ध्यान दिया होता तो शायद यह हादसा न होता।


मुस्तफाबाद बिल्डिंग में 11 लोगों की जान बच गई थी, जो कुछ घंटे पहले दुर्घटना की पूरी समयरेखा प्राप्त कर सकता था

3 7 का

दयालपुर में गिरी चार मंजिला इमारत
– फोटो : अमर उजाला


15 साल पहले बनवाया गया था मकान

पड़ोसी सोहराब ने बताया कि रात 11 बजे उनका बेटा इमारत के पास मौजूद था। इस बीच इमारत हल्की से खिसकी। बिल्डिंग में रहने वाले बेटे के दोस्त ने इसका जिक्र भी किया था, लेकिन ध्यान नहीं दिया। पड़ोसी बताते हैं कि करीब 15 साल पहले हाजी तहसीन ने यहां अपना मकान बनाया था।


मुस्तफाबाद बिल्डिंग में 11 लोगों की जान बच गई थी, जो कुछ घंटे पहले दुर्घटना की पूरी समयरेखा प्राप्त कर सकता था

4 7 का

बचाव कार्य में लगे लोग
– फोटो : अमर उजाला


60 गज के मकान में दो तरफ से गुजती है नाली

60 गज के एल-शेप के मकान में दो तरफ नाली मकान से लगकर गुजरती है। ग्राउंड फ्लोर पर तहसीन ने चार दुकानें बनाई। फिलहाल एक दुकान में इनका प्रॉपर्टी का दफ्तर चल रहा था। दूसरी दुकान में पहले मोबाइल की दुकान थी, जिसमें अब हलवाई की दुकान खुल गई थी। बाकी दो दुकानों में मीट की दुकान खोलने की तैयारी थी।


मुस्तफाबाद बिल्डिंग में 11 लोगों की जान बच गई थी, जो कुछ घंटे पहले दुर्घटना की पूरी समयरेखा प्राप्त कर सकता था

5 7 का

जेसीबी से हटाया जा रहा मलबा
– फोटो : अमर उजाला


ग्राउंड फ्लोर पर हुई छेड़छाड़ की वजह से हुआ हादसा

एक पड़ोसी सलीम ने बताया कि हाजी तहसीन ने मकान में कॉलम और पिलर नामचारे के लिए ही डाले थे। ऐसे में ग्राउंड फ्लोर पर की गई छेडछाड़ की वजह से मकान गिर गया। वहीं कुछ लोग एमसीडी की नाली का पानी इनकी बुनियाद में जाने को मकान के गिरने की मुख्य वजह बता रहे थे। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।