भारत में कार स्वामित्व का रुझान महिला कार खरीदारों का उदय और स्वचालित और ev के लिए बढ़ती वरीयता को देखता है – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

द्वारा प्रकाशित: अमर शर्मा

अद्यतन बुध, 09 अप्रैल 2025 12:12 अपराह्न IST

जैसे-जैसे भारत के शहर तेजी से फैल रहे हैं और लोगों की जरूरतें बदल रही हैं, वैसे-वैसे कार खरीदने का तरीका भी बदल रहा है। महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है और साथ ही ऑटोमैटिक व इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।


भारत में कार स्वामित्व का रुझान महिला कार खरीदारों का उदय और स्वचालित और ईवी के लिए बढ़ती वरीयता को देखता है

सेकंड हैंड कार्स
–Oto: फ्रीपिक


लोडर

ट्रेंडिंग वीडियो



विस्तार


जैसे-जैसे भारत के शहर तेजी से फैल रहे हैं और लोगों की जरूरतें बदल रही हैं, वैसे-वैसे कार खरीदने का तरीका भी बदल रहा है। प्रीओन्ड यानी यूज्ड कारों की कंपनी स्पिनी ने अपनी पहली तिमाही (Q1 2025) की रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि सेकंड हैंड कार मार्केट में कौन-कौन से नए ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार अब लोग डिजिटल तरीके से कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है और साथ ही ऑटोमैटिक व इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो