Hindi English Punjabi

बुड्डे नाला में प्रदूषणयुक्त जहरीले काले से पंजाब सहित राजस्थान तक के लोगों को हो रही जानलेवा बीमारियों के चलते पानी पर रोक लगाने आज पब्लिक एक्शन कमेटी के काले पानी के मोर्चे के तहत आज बड़ी गिनती में ग्रामीण लोगों ने लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले पर बांध लगाने की कोशिश के तहत फिरोजपुर रोड पर धरना दे दिया। जबकि दूसरी ओर डाइंग इंडस्ट्री की लेबर ने भी बड़ी गिनती में ताजपुर रोड इलाके में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पहले से मौजूद बड़ी गिनती में उपस्थित पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया।

वहीं दूसरी ओर डाइंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके यूनिट की वजह से बुड्डे नाले में प्रदूषण होने से इंकार किया व कहा कि डाइंग यूनिट के कारण प्रदूषण नहीं फैल रहा है तथा इसे ग तरीके से पेश किया जा रहा है। उधर, पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हिरासत अन्य को रिहा करने व डाइंग यूनिट को बंद करने की मांग की। इससे पहले पुलिस व प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त धक्का मुक्की भी हुई व पुलिस सहित कई लोग चोटिल भी हुए । मोर्चा के लोगों के सड़कों पर होने व पुलिस की जगह जगह नाकेबंदी से आम लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। देर शाम पहुंचे एडीसी व डीसीपी ने प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाने का प्रयास किया व सहमति बनाने का में लेने पर भड़के उनके साथियों ने धरना लगा दिया व देर शाम तक वहां डटे रहे व अपने साथी नेता लक्खा सिधाना व प्रयास किया जाता रहा।