Hindi English Punjabi

प्राइवेट कंपनियों द्वारा बेसमैट में की जा रही अवैध माइनिंग पर विभाग ने की कार्रवाई

लुधियाना दिसम्बर: पंजाब सरकार द्वारा अवैध माइनिंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं परंतु फिर भी कुछ अधिकारियों की मिली भगत के चलते आज भी सरेआम लाडोवाल से फिरोजपुर बाईपास पर बेसमैंटों में बिना किसी रोक-टोक पर सरे आम अवैध माइनिंग का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।

उक्त मामले पर बीती रात लाडोवाल से फिरोजपुर बाईपास पर प्राइवेट कंपनियों द्वारा बेसमैंट की खुदाई करने के कारोबार पर पुलिस विभाग द्वारा छापेमारी की गई इसके बाद पुलिस विभाग ने मौके पर अवैध माइनिंग का काम करने वाली पोकलेन मशीन और टिप्पर को मौके पर जब्त किया है।

पंजाब सरकार ने माइनिंग विभाग को सख्त आदेश जारी किए हैं कि अगर किसी भी प्राइवेट कंपनी द्वारा बेसमैंट की खुदाई करनी है तो उसके एवज में पंजाब सरकार को 2 रुपए 93 पैसे प्रति फुट के हिसाब से सरकारी फीस जमा करवानी चाहिए परंतु प्राइवेट कंपनियों द्वारा राज्य सरकार को चूना लगाते हुए कोई भी सरकारी फीस जमा नहीं कार्रवाई जा रही प्राइवेट बेसमैंट खुदाई करके वहां से निकल जा रही मिट्टी को महंगे रेट में बेचकर कमाई की जा रही है ।

बीती रात उक्त मामले पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान एक बेसमैंट पर कई वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है जिसके तहत पुलिस ने मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारी शुभ दीप सिंह को बुलाकर उक्त वाहनों पर कार्रवाई करने संबंधी जानकारी दी है।