Hindi English Punjabi

पुलिस स्टेशन सलेम टाबरी में इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह बराड़ ने संभाला एसएचओ का कार्यभार

लुधियाना : लुधियाना के पुलिस स्टेशन सलेम टाबरी में इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह बराड़ ने चार्ज ले लिया है। इससे पहले इंस्पेक्टर बिटन कुमार तैनात थे। यहां बता दें कि इंस्पेक्टर बराड़ लुधियाना के कई थानों व एंटी नारकोटिक्स सेल में सेवाएं दे चुके हैं। नगर निगम चुनावों के मद्देनजर इंस्पेक्टर बराड़ ने बताया कि चुनावों को सिनियर आफिसर्स के नेतृत्व में
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जाएगा। इलाके में किसी तरह की कोई भी गैर कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं की जाएगा।
पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। इसके अलावा इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह बराड़ ने बताया कि नशे तस्करों, अपराधिक गतिविधियों को किसी क़ीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधि करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। वहीं बराड़ ने बताया कि इलाके में ला एंड आर्डर को यकीनी बनाया जाएगा।