07:32 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर मौजूद हैं।
07:06 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सूर्यश शेज, यश ठाकुर, परवेन दुबे, अजमातुल्लाह उमरजई, विजयकुमार विसुच।
07:03 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: पंजाब ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के खेलते नजर आएंगी।
06:34 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लोकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। हरप्रीत बराड़ इम्पैक्ट खिलाड़ी हो सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी/अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना। शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
06:33 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: दोनों टीमों के बीच आंकड़े
चेन्नई और पंजाब के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 मैच चेन्नई और 14 मैच पंजाब ने जीते हैं। पंजाब उन टीमों में से है जिसने चेन्नई को खूब तंग किया है। साल 2022 से दोनों के बीच पांच मैचों में पंजाब ने चार मैच जीते हैं। हालांकि, न्यू चंडीगढ़ यानी मुल्लांपुर में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।
06:33 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: चहल की फॉर्म पर रहेंगी निगाहें
पंजाब को कप्तान श्रेयस से तो उम्मीद होगी ही, साथ में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के फॉर्म में आने की भी उसने उम्मीदें लगा रखी होंगी। चहल का धोनी के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। विभिन्न आईपीएल मैच में चहल और धोनी 10 मौकों पर आमने-सामने आए हैं और हरियाणा के लेग स्पिनर ने उन्हें पांच बार आउट किया है। पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि श्रेयस और प्रभसिमरन के अलावा नेहल वढेरा भी फॉर्म में हैं। वढेरा ने पिछले मैच में अपनी पारी से प्रभावित किया था।
06:32 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: डेथ ओवरों में नहीं दिख रही धोनी की चमक
डेथ ओवरों में धोनी की मौजूदगी एक समय वरदान मानी जाती थी, लेकिन इस सत्र में यह यलो ब्रिगेड को रास नहीं आ रहा है। अपना 18वां सत्र खेल रहे धोनी का रुतबा ऐसा है कि टीम में कोई भी उन्हें आईना नहीं दिखा सकता। धोनी अब भी चेन्नई के प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहा है। जब वे मैदान पर उतरते हैं तो उनके नारे लगते हैं, पर दिल्ली के खिलाफ मैच समर्थकों की आंख खोलने वाला था।
06:31 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: कॉन्वे और रचिन को दिखाना होगा कमाल
सीएसके जब मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे ही नहीं बल्कि उसके प्रशंसकों को भी उम्मीद होगी कि धोनी का बल्ला एक बार फिर धमाल मचाएगा। चेन्नई यह भी उम्मीद करेगा कि उसे डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी से दमदार शुरुआत मिले। वहीं, पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार जरूर मिली, लेकिन मौजूदा फॉर्म के लिहाज से श्रेयस अय्यर की टीम सुपरकिंग्स पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। चेन्नई की बड़ी कमजोरी अब तक विजयी संयोजन नहीं ढूंढ पाना रहा है। वह अब तक 17 क्रिकेटरों को आजमा चुके हैं।
06:30 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: चेन्नई को मिलेगी पंजाब से टक्कर
पांच बार के विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस आईपीएल में कुछ कर गुजरने का वक्त आ गया है। लगातार तीन मैच हार चुके सुपरकिंग्स की आईपीएल सत्र में यह सबसे खराब शुरुआत में से एक है। तीनों मैच उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए हारे हैं। इसके लिए कहीं न कहीं दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। डेथ ओवर में अब तक उस पुराने धोनी की चमक नहीं दिखी है, जिसके लिए वह मशहूर रहे हैं।
06:25 PM, 08-APR-2025
PBKS vs CSK Live Score: पंजाब की पारी शुरू, प्रियांश-प्रभसिमरन क्रीज पर मौजूद; चेन्नई बनाना चाहेगी दबाव
IPL Live Cricket Score, PBKS vs CSK Indian Premier League 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत की लय हासिल करने उतरी हैं।
