पाहलगाम टेरर अटैक लाइव अपडेट कई पर्यटकों को डर था कि जम्मू कश्मीर अमित शाह पीएम मोदी समाचार हिंदी में – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

03:56 AM, 23-APR-2025

श्रीश्री ने कहा- पूरी दुनिया एक साथ आए… आतंकियों को सबक सिखाए

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि दुख और गुस्से की इस घड़ी में पूरी दुनिया को एक साथ आकर आतंकवादियों को उनकी असली जगह दिखानी चाहिए। हर समझदार व्यक्ति इसकी निंदा करेगा, लेकिन अब सिर्फ निंदा करना ही काफी नहीं है। कार्रवाई की भी जरूरत है। सभी को एक साथ आकर ऐसे लोगों को घेरना चाहिए, जिन्हें इस तरह की आतंकवादी मानसिकता में ढाला गया है। दुनिया में जहां भी इस तरह की मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए। इस अमानवीय व्यवहार से निर्दोष लोगों की जान जा रही है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए। दुख की इस घड़ी में, आइए हम सभी पीड़ित परिवारों की हिम्मत के लिए प्रार्थना करें।

02:22 AM, 23-APR-2025

निशिकांत दुबे ने कहा- अब वक्त आ गया है…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 26 से 29 को खत्म करने का समय आ गया है।

02:19 AM, 23-APR-2025

ठाणे प्रशासन मदद की कोशिश में

ठाणे के डोंबिवली इलाके के तीन लोग – हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने ने आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी। जिला प्रशासन इन तीनों मृतक व्यक्तियों के परिवारों की मदद करने की कोशिश कर रहा है। जिला प्रशासन ने आतंकी हमले के बाद कश्मीर में फंसे ठाणे निवासियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

02:15 AM, 23-APR-2025

मसूद ने कहा- आतंकवाद से बलपूर्वक निपटा जाए

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि मैं अभी तीन दिन पहले कश्मीर में था। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि वहां बहुत सारे पर्यटक थे। लोग घूमने आ रहे थे और हम भी रात तक कश्मीर में रहने की कल्पना नहीं कर सकते थे लेकिन हम रात तक बाहर थे। कश्मीर में हालात बिल्कुल सामान्य लग रहे थे और अब ऐसी घटना हो गई। परिवार के सदस्यों को उनके रिश्तेदारों के सामने मार दिया गया। सरकार को उन्हें बलपूर्वक कुचल देना चाहिए और उनके साथ कोई नरमी नहीं बरतनी चाहिए। इस मामले में मेरा रुख बिल्कुल साफ है कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, इससे बलपूर्वक निपटना चाहिए।

02:08 AM, 23-APR-2025

पीएम मोदी लौट रहे स्वदेश, सऊदी से रवाना

प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी सऊदी से रवाना हो चुके हैं।

01:32 AM, 23-APR-2025

आतंकी हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने की पीएम मोदी से बात

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने की पीएम मोदी से बात की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर लिखा- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं।

11:31 PM, 22-APR-2025

सोनिया गांधी ने हमले को लेकर जताया खेद

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ट्वीटर पर लिखा, निर्दोष पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कार्य है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। हम इन विभाजनकारी और हिंसक ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमें अतीत में मौजूद आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है। यह जरूरी है कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में शांति बहाल हो।

10:17 PM, 22-APR-2025

नौसेना के अधिकारी की मौत

पहलगाम हमले में नौसेना के भी एक अधिकारी की मौत हुई है। इस बात की पुष्टि एक अधिकारी ने की। उन्होंने बताया कि इस हमले कोच्चि में तैनात लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष) की मौत हो गई है। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, वो छुट्टी पर थे।

10:07 PM, 22-APR-2025

मरने वालों में से 16 के नाम आए सामने

हमले में मारे गए 26 लोगों में से 16 के नाम सामने आ चुके हैं। इसमें एक नेपाल और एक साऊदी अरब का भी नागरिक है। इसके अलावा 10 घायल की सूची भी प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है।

09:43 PM, 22-APR-2025

दिल्ली में अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।