1/April/2025 Fact Recorder
Parliament Budget Session Live: वक्फ मुद्दे पर हंगामे के आसार, मतदाता पहचान पत्र पर स्थगन प्रस्ताव पेश
केंद्रीय पोत और बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज लोकसभा में तटीय नौवहन विधेयक 2024 को पेश कर सकते हैं। इस विधेयक से तटीय नौवहन को लेकर नियम कानून मजबूत किए गए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भाजपा सांसद मितेश पटेल भी आज विदेश मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की छठी रिपोर्ट पेश करेंगे।