कोटकपूरा 1 मई
गांव ढिलवां कलां में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन हलका जैतो के विधायक स. अमोलक सिंह और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन स. सुखजीत सिंह ढिलवां ने किया। सरदार अमोलक सिंह ने बताया कि चेयरमैन ढिलवां द्वारा करीब पांच लाख की लागत से गांव में ये सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
विधायक स. अमोलक सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की नशों के विरुद्ध जंग जैसी नई नीतियों के अंतर्गत गांवों का इस तरह विकास करने का भी प्रयास है, जिससे गांवों से नशों और चोरी को रोकना आसान हो जाए। उन्होंने कहा कि पूरा गांव सीसीटीवी कैमरों से कवर है। उन्होंने कहा कि यह जिले का पहला गांव है जो पूरी तरह सीसीटीवी से कवर होगा। कैमरों से सुसज्जित.
उन्होंने कहा कि गांव के प्रवेश और निकास क्षेत्रों को भी इसके अंतर्गत शामिल किया गया है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना के घटित होने पर पुलिस को आसानी होगी। उन्होंने इस पहल के लिए चेयरमैन ढिलवां व पूरी गांव टीम को बधाई दी।
जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुखजीत सिंह ढिलवां ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उन कार्यों को पूरा करने का अवसर मिल रहा है जो हमने राजनीति में प्रवेश करते समय मन में सोचे थे। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को रोकने के लिए पूरे गांव को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांव की सूरत बदलने के लिए अन्य विकास कार्य भी लगातार करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर राजविन्द्र सिंह सरपंच, महंत बाबा जरनैल सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे।
