दिल्ली विधानसभा दूसरा बजट सत्र लाइव अद्यतन खेर समारोह रेखा गुप्ता विवरण समाचार हिंदी में – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

11:54 AM, 24-2025

आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

दिल्ली विधानसभा में आज सबसे पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। इसके बाद कल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट प्रस्तुत करेंगी।

11:44 AM, 24-MAR-2025

मीडिया के कुछ वर्ग कथित ‘मुख्यमंत्री का बजट भाषण’ दिखा रहे हैं। कथित भाषण अस्तित्व में नहीं है और यह एक कल्पना है। मीडिया को सलाह दी जाती है कि वे इस को दिखाना/प्रकाशित करना तुरंत बंद कर दें। दिल्ली सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है।

11:35 AM, 24-2025

सभी कैग रिपोर्ट पेश की जाएं: आतिशी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कैग रिपोर्ट पेश किए जाने पर कहा कि वे कोर्ट में मांग लेकर गए थे कि कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाए। वे सभी रिपोर्ट क्यों नहीं पेश कर रहे हैं? कैग रिपोर्ट को एपिसोड में क्यों पेश किया जा रहा है? अगर स्पीकर के पास 14 कैग रिपोर्ट हैं, तो उन्हें तुरंत सभी पेश करनी चाहिए।

11:23 AM, 24-2025

हमें बजट से बहुत उम्मीदें: आतिशी

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र पर सदन में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे। हमें उम्मीद है कि इस बजट सत्र में वे वादे पूरे होंगे। सबसे पहला और सबसे अहम वादा था कि 8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए मिलेंगे। आज तक उस योजना का रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ है। यह साफ है कि पीएम मोदी ने झूठ बोला और दिल्ली की जनता को धोखा दिया। हमें उम्मीद है कि इस बजट में दिल्ली की जनता को धोखा नहीं दिया जाएगा।

11:19 AM, 24-2025

कल पेश होगा दिल्ली का बजट

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र शुरू हो चुका है। मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट प्रस्तुत करेंगी। वित्त विभाग सीएम के पास है। उनकी ओर से भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख घोषणाओं को पूरा करने का एलान किया जाएगा और राशि का प्रावधान होगा। बुधवार को बजट पर चर्चा होगी और बृहस्पतिवार को मंजूरी दी जाएगी।

11:18 AM, 24-2025

सीएम ने तैयारी की ‘खीर’

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के शुरू होने से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘खीर’ तैयार की। इस दौरान उनके साथ उनकी कैबिनेट के मंत्री भी नजर आए।

11:07 AM, 24-2025

Delhi Budget Session Live: दिल्ली में बजट सत्र शुरू; आज पेशा होगा आर्थिक सर्वेक्षण; सीएम रेखा ने बनाई ‘खीर’

Delhi Budget Session News: दिल्ली में आज सोमवार से बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। बजट सत्र की शुरुआत खीर समारोह के साथ शुरू हुई। वहीं बजट सत्र के दौरान विपक्ष सरकार पर हमलावर नजर आएगा।