दिल्ली में डेंगू के मामले एनसीआर नवीनतम समाचार हिंदी में स्वास्थ्य जोखिम और रोकथाम जानते हैं – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

लोडर


देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मियों की शुरुआत हो गई है। अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में ही पारा 35 पार कर रहा है। मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण फ्लू जैसे वायरल संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में ओपीडी में हेपेटाइटिस-बी और सी संक्रमण के मरीज भी बढ़े हैं।

इन सबके बीच क्या दिल्ली-एनसीआर में अभी से डेंगू ने भी दस्तक दे दी है? आमतौर पर बरसात के शुरुआती महीनों में डेंगू-मलेरिया जैसे मच्छरजनित रोगों के मामले बढ़ने लगते हैं, तो क्या इस बार अभी से ही अस्पतालों में डेंगू के मरीज आने शुरू हो गए हैं?

(ये भी पढ़िए- इस बार गर्मी तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड्स, डॉक्टर्स बोले अभी से हो जाइए सावधान)




ट्रेंडिंग वीडियो

दिल्ली में डेंगू के मामले एनसीआर नवीनतम समाचार हिंदी में स्वास्थ्य जोखिम और रोकथाम जानते हैं

2 4 का

डेंगू-मलेरिया के लक्षण वाले मरीज
– फोटो : Freepik.com


नोएडा में डेंगू के संदिग्ध मरीज?

प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक नोएडा जिला अस्पताल में रोज डेंगू के 50-60 संदिग्ध मरीज पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक अस्पतालों में डेंगू संदिग्ध मरीज बढ़ने लगे हैं। बुखार से परेशान लोगों को डेंगू संदिग्ध मानकर जांच कराई जा रही है। हालांकि इस सीजन में अबतक डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है।

जिला अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना 50-60 मरीजों की और मलेरिया की जांच की जा रही है। रिपोर्ट न आने तक इन सभी को डेंगू संदिग्ध मानकर इलाज किया जा रहा है।


दिल्ली में डेंगू के मामले एनसीआर नवीनतम समाचार हिंदी में स्वास्थ्य जोखिम और रोकथाम जानते हैं

3 4 का

बुखार, सर्दी-जुकाम की समस्या
– फोटो : Freepik.com


क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ?

इसके अलावा दिन में तेज धूप और रात में तापमान गिरने के कारण भी लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। ये फ्लू का भी मौसम हैं जिसके कारण लोगों को तेज बुखार के साथ सर्दी-जुकाम जैसी दिक्कतें हो रही हैं।

अमर उजाला समाचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट में जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप कुमार शैलत ने बताया कि इन दिनों बुखार की शिकात वाले मरीज बढ़ गए हैं। यदि कोई मरीज तीन दिन से बुखार से परेशान है और लक्षण डेंगू से मिलते-जुलते हैं तो डेंगू संदिग्ध मानकर जांच करवाई जाती है। कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती करके भी इलाज किया जा रहा है। टायफाइड के मरीज भी मिल रहे हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि जिले में अबतक डेंगू और मलेरिया का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। आशा वर्कर से 10 अप्रैल से दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें आशाएं घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक करेंगी। इसमें सबसे पहले हर घर में जाकर आभा आईडी बनाएगी और ई-कवच पर एंट्री करेगी। यदि बुखार, इन्फ्लुएंजा, टीबी, फाइलेरिया आदि के संदिग्ध मरीज हैं तो जांच करवाने के लिए कहेगी। इसके साथ ही डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करेंगी।


दिल्ली में डेंगू के मामले एनसीआर नवीनतम समाचार हिंदी में स्वास्थ्य जोखिम और रोकथाम जानते हैं

4 4 का

मच्छरों से होने वाली बीमारियां
– फोटो : Freepik.com


डेंगू और इसका खतरा

डेंगू एडीज इजिप्टी नामक मच्छरों के कारण होने वाली बीमारी है। इसमें तेज बुखार के साथ मांसपेशियाों-जोड़ों में तेज दर्द, त्वचा पर चकत्ते या रैसेज होने, थकान-कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। डेंगू के गंभीर मामले रक्तस्रावी भी हो सकते हैं, जिसका अगर समय पर उपचार न किया जाए तो इससे जान जाने का भी खतरा रहता है।

भारत में डेंगू का मौसम आमतौर पर जुलाई से अक्तूबर तक माना जाता है, खास तौर पर मानसून के दौरान। हालांकि डेंगू का संक्रमण पूरे साल में कभी भी हो सकता है।

————–

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।