Hindi English Punjabi

दस मिनट में महिला पुलिसकर्मी और पुलिसकर्मी की पत्नी की बालियां झपटीं

रेरू पिंड व इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास नेशनल हाईवे पर हुई वारदातें

जालंधर: थाना आठ के अंतर्गत आते इलाके में बुधवार शाम बाइक सवार झपटमारों ने दो जहां पुलिसकर्मी की पत्नी की बालियां झपट ली। वारदात के बाद झपटमार भागते समय 5.23 पर अमृतसर हाईवे इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास बाइक के पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी को धक्का देकर कान की बाली उड़ा ले गए। दोनों महिलाएं घायल हो गई।
राओवाली की रहने वाली ममता देवी ने बताया कि उसका पति पुलिस में है। वह देवर के साथ बाइक पर बेटे की दवाई लेने जा रही थीं।
झपटमारी की घटना के बारे में बताती पुलिस कर्मी की पत्नी ममता देवी (दाएं) सीसीटीवी में कैद वारदात करने वाले झपटमार गेट के पास पीछे आए दो बाइक सवार युवक उसके कान से दोनों बालियां झपट ले गए। इसके बाद झपटमार पठानकोट चौक लाइटें पार करने के बाद इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास पहुंचे, जहां बाइक के पीछे बैठी महिला पुलिसकर्मी को निशाना बना झपटमारों ने धक्का दे एक कान की बाली छीन ली और बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे गिर गई। हादसे के दौरान उसे चोटें आई। जमशेर थाने में तैनात नूरपुर की रहने वाली कश्मीर कौर काम के सिलसिले
में कहीं जा रही थी कि रास्ते में झपटमार वारदात कर फरार हो गए। जांच अधिकारी संजय कुमार पुलिस टीमों को साथ लेकर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गए। पुलिस जांच में सामने आया कि रेरू पिंड में वारदात के बाद आरोपित बल्ले-बल्ले फार्म के की तरफ से पठानकोट चौक लाइटों के पास पहुंचे। अमृतसर हाईवे पर चढ़े और रणवीर क्लासिक के पास फिर वारदात की। वारदात के बाद फिर हाईवे से लम्मां पिंड चौक की तरफ भागे।