{“_id”:”67fe442843e07d2b94052786″,”slug”:”dc-vs-rr-ipl-2025-32nd-match-playing-xi-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2025-04-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”DC vs RR Playing 11: वापसी करने पर होंगी दिल्ली और राजस्थान की नजरें, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11″,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
अक्षर और सैमसन – फोटो : ANI
विस्तार
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर वापसी करने के इरादे से उतरेंगे। राजस्थान ने जहां अब तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है, वहीं दिल्ली की इस सत्र की यह पहली ही हार थी। लगातार चार मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस ने हराया था। इस हार के बाद दिल्ली शीर्ष स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी।