{“_id”:”67e183527a7a34ec580b5ce8″,”slug”:”chhaava-movie-box-office-collection-day-39-vicky-kaushal-rashmika-mandanna-akshaye-khanna-2025-03-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chhaava Collection Day 39: बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही ‘छावा’, छठे सोमवार को बटोरे इतने करोड़”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
छवा मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 39: ‘छावा’ का धमाल बॉक्स ऑफिस पर छठे सोमवार को भी नजर आया। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
‘छवा – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक खूब तहलका मचाया है। 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है, बल्कि कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़कर सफलता का परचम लहरा रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।