अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
द्वारा प्रकाशित: विजय पुंडीर
अद्यतन सूर्य, 23 मार्च 2025 12:23 अपराह्न IST
गुरुग्राम में आयोजित हुए लाइव शो में मासूम शर्मा ने जैसे ही खटोला-2 की पहली लाइन एक खटोला जेल के भीतर गाया तो पुलिस अधिकारी ने माइक छीन लिया। इसके बाद फैंस ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस ने मासूम शर्मा का शो बीच में ही बंद करा दिया।

गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना
– फोटो : वीडियो ग्रैब












