खुशखबरी! सोने-चांदी में दिखी भारी गिरावट, 3 हजार हुआ सस्ता, जानें लेटेस्ट रेटl

2/May/2025 Fact Recorder

देशभर में बीते कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जहां बीते दिन सोने ने नीचे छलांग लगाई थी. गोल्ड के दाम पिछले कुछ समय से रोज बदल रहे हैं. जहां आज सोने-चांदी में भारी गिरावट दिखी है. इसी बीच एमपी की राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार (2 मई) को भारतीय बाजार के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

– भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 84,874 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 86,909 रुपए

– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 92,590 Rs/10gm
बीते दिन: 94,810 रुपए प्रति 10 ग्राम