Hindi English Punjabi

कनाडा के ब्रॉम्पटन शहर में संत त्रिलोचन दास का सत्संग समारोह आयोजित

लुधियाना:दास धर्म समाज की कनाडा के ब्राम्पटन शहर की कमेटी द्वारा संत त्रिलोचन दास जी का नव वर्ष के उपलक्ष्य में सत्संग करवाया। इस समागम में दास धर्म समाज के संचालक संत त्रिलोचन दर्शन दास जी महाराजज्ज सत्संग के दौरान प्रवचन सुनाते संत त्रिलोचन दर्शन दास महाराज व उपस्थित गुरु ही केवल इंसान के जीवन द्वारा सत्संग के दौरान संगत को प्रवचन सुनाते हुए कहा कि इंसान को सही और गलत की पहचान केवल गुरु ही करवा सकता है क्योंकि गुरु के बिना इंसान को कोई भी सही मार्ग पर नहीं चला सकता है। आज संसार में हर इंसान को सफल बनाने में केवल गुरु ही उसका साथ देता आ रहा है क्योंकि गुरु ही केवल इंसान के जीवन को सफल बना सकता है।

संत त्रिलोचन दर्शन दास जी ने कनाडा की संगत को नए वर्ष के उपलक्ष्य में आशीर्वाद देते हुए बधाइयां दी गई और कामना की गई की नव वर्ष उनके जीवन में खुशियों लेकर आए। इस मौके पर दास दरबार सिंह, प्रधान बलदेव राज, बाबा प्रेम पाल, दास दीप ऑस्ट्रेलिया, करनैल सिंह थिंड, गुलाम अली, दास विक्की, जोगा रिहल, हरपाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।