{“_id”:”67e96bacb281e0b2cb0acf7f”,”slug”:”srh-have-threatened-to-move-their-home-base-from-hyderabad-in-ipl-after-alleging-blackmail-from-hca-2025-03-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”IPL 2025: SRH ने हैदराबाद की जगह दूसरे शहर में घरेलू मैच खेलने की दी धमकी, एचसीए पर लगाया ब्लैकमेल का आरोप”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

सनराइजर्स हैदराबाद
– फोटो : ANI
विस्तार
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए अपने घरेलू मैच किसी अन्य जगह खेलने की धमकी दी है। सनराइजर्स का कहना है कि एचसीए उन्हें मुफ्त की टिकट के लिए ब्लैकमेल करता है। सनराइजर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आला अधिकारियों को लिखे ईमेल में कहा कि अगर एचसीए इसी तरह धमकाता रहा, खासकर मुफ्त पास के लिए तो वे अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार कर सकते हैं।