Hindi English Punjabi

आरसीबी बनाम डीसी आईपीएल लाइव स्कोर टुडे: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल स्कोरकार्ड अपडेट – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

9

07:57 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Match Score: बेंगलुरु का दूसरा विकेट गिरा

बेंगलुरु को दूसरा झटका मुकेश चौधरी ने दिया। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ एक रन बना सके। अब विराट कोहली का साथ देने के लिए कप्तान रजत पाटीदार आए हैं।

07:48 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु को पहला झटका

बेंगलुरु को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर रनआउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पडिक्कल आए हैं। चार ओवर के बाद स्कोर 62/1 है।

07:45 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Match Score: बेंगलुरु की तेज शुरुआत

फिल सॉल्ट और विराट कोहली के बीच 53 रन की साझेदारी हो चुकी है। पारी के तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क ने 30 रन खर्च कर दिए।

07:31 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु की पारी शुरू

बेंगलुरु की पारी शुरू हो चुकी है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर मौजूद हैं। दिल्ली के लिए पहला ओवर मिचेल स्टार्क फेंक रहे हैं।

07:05 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक पोरेल, दर्शन नलकंडे, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा।

07:01 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Score: दिल्ली ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि फाफ डुप्लेसिस की वापसी हुई है जबकि समीर रिजवी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उन्होंने एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

06:47 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Score: राहुल और डुप्लेसिस पर रहेगी नजरें

आरसीबी के लिए नई गेंद संभालने वाले जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में प्रभावी रहे हैं। उन्हें दिल्ली के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पर लगाम लगानी होगी जो यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं। राहुल अब देर तक टिकने की बजाय बेहद आक्रामक खेलने के इरादे से उतर रहे हैं जिससे काफी खतरनाक भी साबित हो रहे हैं। दिल्ली की नजरें फाफ डुप्लेसिस की फिटनेस पर भी लगी होंगी जो चेन्नई के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। यहां के हालात से वाकिफ डुप्लेसिस अगर फिट होते हैं तो आरसीबी के नयी गेंद के गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

06:46 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Score: अक्षर से होगा पाटीदार का सामना

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार भी फॉर्म में हैं और वह स्पिनरों को खेलने में माहिर हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल से अधिक प्रभावी भूमिका की उम्मीद होगी। कप्तान अक्षर ने अब तक तीन मैचों में आठ ओवर डाले हैं लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके हैं।

06:46 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Score: कुलदीप के खिलाफ विराट का कैसा होगा रुख?

इसके बाद कुलदीप से सामना होगा जो छह की इकॉनॉमी रेट से छह विकेट ले चुके हैं। वैसे टी20 क्रिकेट में स्पिनरों के खिलाफ ऊंचे और स्वीप शॉट खेलने की अपनी कमजोरी से पार पा चुके कोहली काफी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे उन्हें धीमे बल्लेबाजों के खिलाफ खुलकर खेलने में मदद मिल रही है। कुलदीप की तरकश में हालांकि कई तीर हैं और वह किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं।

06:45 PM, 10-APR-2025

RCB vs DC Live Score: विराट और स्टार्क के बीच होगी टक्कर

विराट को हालांकि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव से पार पाना होगा। कोहली ने स्टार्क के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 31 गेंद में 72 रन बनाए हैं। इस सत्र में स्टार्क तीन मैचों में 11 की औसत से नौ विकेट ले चुके हैं। पावरप्ले में स्टार्क और कोहली की भिड़ंत पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।