16/04/2025 Fact Recorder
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार और शुक्रवार (17 और 18 अप्रैल) को होने वाले के वैचारिक संवाद कार्यक्रम में देश की जानी मानी शख्सियतों, नीति नियंताओं, विचारकों और विशेषज्ञों के विचार जानने और उनसे रूबरू होने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में खेल और फिल्म जगत की हस्तियों से लेकर राजनीति के पुरोधा जुटेंगे। 17 अप्रैल को संवाद का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राजनीति, मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा अखिलेश यादव और जितिन प्रसाद जैसी राजनीतिक हस्तियां भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगी।
