अमरनाथ यात्रा 2025 बाबा बरफनी दर्शन के लिए पंजीकरण आज शुरू होता है – अमर उजला हिंदी समाचार लाइव

अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू होगी। अगर आप श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो सेहत को बेहतर बनाने पर आज से ही ध्यान देना शुरू कर दें। इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की गई है।


अमरनाथ यात्रा 2025 बाबा बरफनी दर्शन के लिए पंजीकरण आज से शुरू होता है

अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)
– फोटो : एजेंसी


लोडर

ट्रेंडिंग वीडियो



विस्तार


देशभर की 533 निर्धारित बैंक शाखाओं में मंगलवार से बम बम भोले के जयघोष के साथ अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। बैंकों में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शिवभक्तों को यात्री परमिट की सुविधा दी जाएगी। दैनिक आधार पर पारंपरिक बालटाल और पहलगाम दोनों रूट के लिए यात्री पंजीकरण किया जाएगा। इस बार यात्रियों की सेहत पर खास ध्यान रखने के साथ आपात प्रबंधन को मजबूत बनाया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो