अजनाला पुलिस स्टेशन में विस्फोट हैप्पी पेसिया पार्टनर जीवन फौजी ने जिम्मेदारी ली – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

बब्बर खालसा के आतंकवादी हैप्पी पासिया की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद उसके साथियों की ओर से अजनाला थाने के पास ग्रेनेड हमला किया गया है। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया के साथी जीवन फौजी ने इंटरनेट पर एक पोस्ट डालकर ली है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस किसी भी तरह के धमाके से इनकार कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो

यह भी पढ़ें: काैन है हैप्पी पासिया: जिसने पंजाब को ग्रेनेड हमलों से दहलाया, छोटे अपराध करने वाला कैसे बना वाॅन्टेड गैंगस्टर

अजनाला थाने में शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे धमाका हुआ। इसके बाद जीवन फौजी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली।

जीवन फौजी ने लिखा है कि थाने में जो धमाका हुआ है वह उसी ने करवाया है। उसने कहा कि बिना कारण उनके साथियों को जेल से लाकर अवैध दस्तावेज बनाए जा रहे हैं और उसके बाद उनके परिवारों को तंग किया जा रहा है। उसने कहा कि पुलिस जिस तरह का माहौल तैयार कर रही है, वह 1984 का दौर वापस ला रही है। जीवन फौजी ने लिखा कि अगर पुलिस ने इसी तरह अपनी कार्रवाई जारी रखी तो आने वाले समय में पुलिस के लिए मुश्किलें और बढ़ जाएगी।