Hindi English Punjabi

समय के सबसे प्रभावशाली नेता डोनाल्ड ट्रम्प एलोन मस्क मोहम्मद यूनुस में कोई भी भारतीय नहीं है l

8

17/April/2025 Fact Recorder

टाइम मैग्जीन की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी हो चुकी है। इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम हैं। सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का नाम शामिल है। हालांकि हैरानी की बात ये है कि इस साल किसी भारतीय को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह नहीं मिली है।

भारतीय मूल की रेशमा का नाम सूची में शामिल

साल 2024 में भारत से मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट और ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक को टाइम मैग्जीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया था। हालांकि इस साल भारतीय मूल की रेशमा केवलरमानी को इस सूची में जगह दी गई है। टाइम मैग्जीन ने अपने लीडर्स खंड में रेशमा को शामिल किया है। रेशमा केवलरमानी फार्मास्यूटिकल कंपनी वर्टेक्स की सीईओ हैं। वह जब 11 साल की थी, तभी उनका परिवार अमेरिका में बस गया था। रेशमा अमेरिका की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक वर्टेक्स की पहली महिला सीईओ भी हैं।

कीर स्टार्मर और जेडी वेंस का नाम भी सूची में शामिल

टाइम मैग्जीन ने रेशमा के बारे में लिखा है कि वे जानती हैं कि विज्ञान की सीमाओं को किस तरह से बढ़ाया जाए। रेशमा के नेतृत्व में वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल कंपनी ने पहली बार क्रिस्पर तकनीक से बनी सिकल सेल की दवा को एफडीए से मंजूरी दिलाने में सफलता हासिल की है। इस दवा से सिकल सेल की बीमारी को मरीज के ही डीएनए का मयूटेशन करके ठीक किया जा सकेगा। रेशमा का मानना है कि हमारे शरीर की भाषा डीएनए है और भविष्य में वही दवाएं असरदार साबित होंगी, जो हमारे डीएनए की मदद से हमारे शरीर से बात कर सकेंगी। टाइम मैग्जीन की सूची में शुमार अन्य नेताओं में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आदि का नाम भी शामिल है।